Wednesday, November 11, 2009

अभिलाषा

तुमसे कुछ पूंछता हूँ, तुम्हारी रजा क्या है
चाहने की तुमको हमारी सजा क्या है
जनता हूँ तुम प्रतिबिम्ब हो पानी में
पर करूँ क्या होता है ये जवानी में


सावन हो तुम जवानी की सरिता में
पावन हो तुम प्रेम भरी कविता में
चाँद को निहारना चांदनी में खता नहीं
नामुमकिन है पहुँचाना, क्या तुम्हे पता नहीं


मेरी चाहतों का अहसास हो तुम
भरती हुई आहों का अभ्यास हो तुम
मैं चंदन , महक हो तुम
मैं क्रंदन , चहक हो तुम


आऊँगा पास ये आस नहीं
बनूँगा ख़ास ये प्रयास नहीं
इस प्रेम पर विजय की अभिलाषा नहीं
असफल हु पर निराशा नहीं

Loneliness

How alone I feel here
In this world full of sorrow
The real and everlasting
Happiness, I have to borrow


None seems to have all cheers
Neither the enemies nor the peers
All are waiting for a ray of pleasure
Which may be enough to measure


Oh! my heart, Oh! my soul
Never forget thy goal
The physical pleasure and wordly cheer
Is not your destiny my dear



Composed and compiled by
Vijay Shukla
When was studying in 1st sem

My First Love

The depth of your thinking
The way you are springing,
Believe me I lost something
Got a new song to sing.


The smiling face I always think
In ocean of love I want to sink
Your eyes seem to be lake
My appretiation is'nt fake

Coral lips attract me too much
No word is there to explain such
The swiftness of your sound
Always makes me bound

The way you heartlessly walk
Your ignorance makes me baulk
For me you are a sweet rose
looking beautiful in every pose





Compiled and composed by
Vijay Kumar Shukla
when studied in 1st sem

पहला सावन

जब ह्रदय तुम्हारा भटकने लगे
यूँ ही कुछ मचलने लगे
तब तुम समझना जवानी आ रही है
कोई कली तुम्हे भा रही है


रातों में आँखे न झपकती हों
और दिन में बेचैनी झलकती हो
तब समझना तुम खो रहे हो
हंसती हुई आँखों से रो रहे हो


जब हर पल याद आती रहे
पल-पल तुम्हे तड़पाती रहे
समझना तुम गिरने लगे हो
प्रेम की राह में फिरने लगे हो



जब पिए बिना नशा छाने लगे
बार-बार मन वहां जाने लगे
तब समझना मदहोश हो रहे हो
धीरे -धीरे होश खो रहे रहे हो


जब दिन में सपने आने लगे
और पराये भी अपनाने लगे
समझना तुम गिरने लगे हो
प्रेम की राह में फिरने लगे हो


जब ख्यालों का शीश महल बनने लगो
हर चोट से उसे बचने लगो
समझना तुम्हारा दिल लग गया है
कुछ नया अरमान जग गया है



जब गर्मी भी पहला सावन लगने लगे
हर ऋतू मन भवन लगने लगे
मान भी लो तुम तुम हो चुके हो
प्यार की गलियों में गुम हो चुके हो


Compiled And Composed By
Vijay Kumar Shukla
11 Nov.2009